Thursday, July 12, 2018








    

आयुष्मान भारत योजना
आयुष्मान भारत योजना या मोदी केयर भारत सरकार की एक योजना है जिसे 14 अप्रैल 2018 को पूरे भारत में लागू किया गया। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रुप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आता है ।


                     भारत को विकास करने हेतु एक स्वस्थ भारत की भी आवश्यकता है।भारत में ग्रामीण क्षेत्रों की 70% आबादी गुणवत्तापूर्ण  चिकित्सा से वंचित है। लोगों द्वारा स्वास्थ्य पर सामर्थ से ज्यादा व्यय करने के कारण गरीबी में धकेले जाते हैं इन्हीं सब चुनौतियों का सामना करने के लिए आयुष्मान भारत योजना लाई गई है।

                  इस योजना के दो भाग हैं : (1) राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना: इसमें द्वितीयक और तृतीयक श्रेणी के अस्पतालों में भर्ती रोगियों को 1 से 50 लाख तक बीमा का लाभ मिलेगा ,जिससे 50 लोग लाभान्वित होंगे ।
(2) हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर: इसके तह पूरे देश में 1.5 लाख हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे।इन केंद्रों पर आवश्यक दवाइयां और जांच सुविधा मुफ्त में प्रदान की जाएगी, इसके अलावा यहां पर मातृशिशु देखभाल एवं गैर संक्रामक बीमारियों का भी देखभाल होगा।


                      आयुष्मान भारत योजना की सफलता के लिए आवश्यक है कि लोगों को इसके प्रति जागरुक किया जाए तथा धरातल पर इसके क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जाए इसके लिए प्राथमिक चिकित्सालय में अच्छी गुणवत्ता वाले चिकित्सक का बहाली कराना भी उतना ही आवश्यक है।


                      आयुष्मान भारत योजना 2022 के न्यू इंडिया को बनाने में सहायक सिद्ध होगा। अत: भारत सरकार द्वारा उठाया गया यह एक सराहनीय कदम है जो आगे चलकर भारत के लोगों को स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित होगा।

Thanku

1 comment:

Jan dhan yojna in English

Jan Dhan Yojana Introduction Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana is an ambitious National mission for financial inclusion to ensure access...