Thursday, July 12, 2018

Informal letter writing in Hindi

                                       अनौपचारिक पत्र (informal Letter)



आपका नाम सुमित है और आप पटना महेंद्रू के निवासी हैं, अपने मित्र रमेश को SSC CGL की परीक्षा में अंतिम रूप से चयन होने पर एक बधाई पत्र लिखिए।




सुमित
महेंद्रू ,पटना
बिहार

22 जून, 2018

प्रिय मित्र रमेश,
प्रेम!
कल तुम्हारा पत्र मिला उसे पढ़कर मैं काफी प्रसन्न हुआ कि तुम्हारा ssc cgl  में अंतिम रूप से चयन हो गया। मुझे तुमसे यही आशा थी। तुम्हारी पढ़ाई के प्रति निष्ठा और लगन को देखकर मुझे पूर्ण विश्वास हो गया था कि कि जल्द हीं तुम इसमें सफलता पाओगे ।आखिरकार तुम्हारे परिश्रम का उचित फल तुम्हें मिल ही गया। इस सफलता से तुम्हारे घरवाले बहुत ही खुश होंगे। और अपनी इच्छा के अनुसार जॉब पाकर तुम भी बहुत प्रसन्न होंगे।
                                इस शानदार सफलता पर मेरी तरफ से हार्दिक बधाई मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि जीवन में इसी तरह से सफलता तुम्हारे कदम चूमती रहे। और इसी प्रकार उन्नति के पथ पर अग्रसर रहो। माता-पिता को मेरी ओर से प्रणाम और छोटे भाई को मेरा प्यार कहना।

तुम्हारा मित्र
सुमित

No comments:

Post a Comment

Jan dhan yojna in English

Jan Dhan Yojana Introduction Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana is an ambitious National mission for financial inclusion to ensure access...